भगवान् परशुराम जी



01 परशुराम जी के माता पिता का नाम बताइए ? रेणुका और जमदग्नि
02 परशुरामजी ने पृथ्वी को कितनी बार आततायी विहीन कर दिया था ? इक्कीस बार
03 भगवान् परशुराम जी की गति किसके समान बताई गई है ? मन और वायु के समान
04 परशुराम जी के गुरु कौन थे ? शंकर भगवान्
05 परशुरामजी के प्रमुख शिष्यों के नाम बताएं । भीष्म पितामह, गुरु द्रोणाचार्य, दानवीर कर्ण
06 परशुरामजी का अवतार कौन से युग में हुआ था ? त्रेता युग में
07 7: परशुराम जी किसके अवतार थे तथा कौन से अवतार थे ? भगवान विष्णु के छठे अवतार थे
08 परशुराम जी के पिता सप्तर्षियों के मंडल में कौन से ऋषि हुए ? सातवें ऋषि
09 कैलाश पर्वत पर परशुराम जी का किसके साथ युद्ध हुआ और उसका क्या परिणाम रहा ? गणेश जी के साथ और उस युद्ध के परिणामस्वरूप गणेश जी का एक दांत टूट गया और वो एकदंत कहलाये
10 परशुराम जी किसके वंशज थे ? ब्रह्मा जी के मानस पुत्र भृगु ऋषि के वंशज
11 परशुराम जी ने किस राजा का वध किया ? कार्तवीर्यार्जुन / सहस्त्रबाहु
12 परशुरामजी के दादाजी और दादीजी का नाम बताइए ? सत्यवती और ऋचीक मुनि
13 भागवत महापुराण के अनुसार आज भी परशुराम जी कौन से पर्वत पर निवास कर रहे हैं ? महेन्द्र पर्वत पर
14 पृथ्वी पर कौनसे वंश का अन्त करने के लिए स्वयं भगवान् ने परशुराम के रूप में अंशावतार ग्रहण किया था ? हैहयवंश का
15 बाल्यावस्था में परशुराम जी ने भगवान् की तपस्या कौनसे स्थान पर की थी ? परम पवित्र चक्रतीर्थ
16 परशुरामजी का सहस्त्रबाहु से युद्ध किस स्थल पर हुआ था ? नर्मदाजी के तट पर
17 शंकरजी ने परशुरामजी को कौनसा दुर्लभ मंत्र दिया था ? त्रेलोक्य विजय कवच
18 परशुरामजी की माता ने किस प्रकार देह त्याग की ? ऋषि जमदग्नि की हत्या के पश्चात् शोकमग्न होकर सती हो गई
19 जमदग्नि ऋषि की सन्तान में परशुरामजी का कौनसा स्थान था ? परशुरामजी सबसे छोटे पुत्र थे
20 ब्रह्मा जी की कौन सी पीढ़ी में परशुरामजी अवतरित हुए ? पाँचवी पीढ़ी में (ब्रह्मा जी के भृगु ऋषि, भृगु ऋषि के ऋचिक, ऋचिक के जमदग्नि, जमदग्नि के परशुरामजी)
21 मत्स्यराज से कवच मांगने के लिए परशुरामजी ने कौन सा रूप धारण किया ? शृंगधारी संन्यासी का