News

Bhargava Yuva Sangh, Jaipur 2023-25 Result


For detailed result Click here
JBS Election 2023-25 Result For detailed result Click here
JBS Election 2023-25 News


Diwali Milan 30.10.2022 News
दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट प्रसादी : 30 अक्टूबर 2022
Click here to open Diwali Milan Samaroh 2022 Circular
स्वतंत्रता दिवस 15.08.2020 आप सब को यह बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि जयपुर भार्गव सभा द्वारा 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस समारोह में जयपुर मार्ग सभा के अध्यक्ष श्री विनोद जी, महर्षि भृगु सदन, के संयोजक श्री जितेंद्र कुमार जी, भार्गव युवा संघ के अध्यक्ष श्री सौरभ जी, श्री समीर जी, श्री लोकेश जी, श्रीमती मधु जी, श्रीमती शकुंतला जी, श्री सुभाष जी, एवं श्री अजय जी (तिलक नगर), आदि लोग उपस्थित रहे।
मुकेश कुमार भार्गव
सचिव जयपुर भार्गव सभा

Click here to see photograpghs
Parshu Ram Jayanti 2020
Donation for Covid-19 Click here to open Donation for Covid-19 Letter
Holi Milan Samaroh 2020
Click here to open Holi Milan Samaroh 2020 Circular
Award
Election 2019-21

Holi Milan (13.03.2017) News
Election 2017-19 News
आचार्य महा प्रभु श्री श्याम चरणदास जी महाराज का 314वीं जयन्ती !!!

Vivah Paramarsh Shivir 2016 at Community Center, Udai Marg, Tilak Nagar Jaipur on 10-11 September 2016

UMANG - 01.01.2015 Bhargava Yuva Sangh is organising New Year Programme UMANG on 1st Jan 2015 at Brighu Sadan Tilak Nagar, Jaipur from 6pm - 10pm. Collect entry coupon from your Area Executive Member.
Indoor Games - 28.12.2014 Bhargava Yuva Sangh is organising indoor games like Carrom, Chess and Cards on 28th December 2014 at Brighu Sadan, Jaipur Reach at 10 am on the spot entries
07 अक्टूबर 2012 को चिकित्सा शिविर

पोष बड़ा एवं सत्संग आयोजन
  • जयपुर भार्गव सभा (रजि) जयपुर द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2012 को सॉय 5 बजे से 8 बजे तक महर्षि भृगु सदन में पोष बड़े का आयोजन आयोजित किया जा रहा है।
  • अधिक जानकारी के लिये क्लिक
01 जनवरी 2012
  • भार्गव युवा संघ जयपुर की एक और रंगारंग प्रस्तुति ‘‘अभिनंदन-2012’’ दिनांक : 1 जनवरी 2012, समय : सायं 6 बजे से महर्षि भृगु सदन में आयोजित किया जा रहा है।
ढोसी धाम यात्रा - 4-12-11
  • दिनांक 4 दिसंबर, 2011 को महर्षि भृगु सदन से प्रातः 7.00 बजे भगवान के जयकारे के साथ यात्रा का शुभारंभ हुआ । दो बस एवं आठ कारों में लगभग 135 सदस्यों ने यात्रा का आनंद लिया। भजन एवं गीत-संगीत का आनंद लेते हुए करीब 12 बजे ‘‘ढोसी‘‘ पहुचना हुआ।
    पढने के लिये किल्‍क कीजिये
08 अक्‍टुबर 2011
  • 08 अक्‍टुबर 2011 को युवा संघ, जयपुर द्वारा डांडिया रास का आयोजन किया गया
शैक्षिक / तकनिकी भ्रमण 7-10-11 से 10-10-11
  • शैक्षिक / तकनिकी भ्रमण : किशोर-वय विद्यार्थीयों के लिये जो कक्षा 10 से 12 में अघ्ययनरत्‌ हैं, देश की ''ओद्यौगिक राजधानी'' के नाम से प्रसिद्ध ''मुंबई'' का 7-10-11 से 10-10-11 शैक्षिक / तकनिकी भ्रमण का आयोजन
02 अक्‍टुबर 2011
  • 02 अक्‍टुबर 2011 को युवा संघ, जयपुर द्वारा ब्‍लड डोनेशन केम्‍प आयोजित किया गया
चिकित्‍सा केम्‍प 18.09.2011 दिनांक 18-09-2011 को डायबीटीज एवं दंत चिकित्सा परामर्श के लिये जयपुर शहर मे चार विभिन्न स्थानों पर केम्प का आयोजन किया गया।
मानसरोवर अंकुर बैक्वेट हाल समय - 8 से 12
तिलक नगर महर्षि भृगुसदन समय - 8 से 12
सुभाष चौक विजय हायर सैकेण्डरी स्कूल समय - 8 से 12
शास्त्री नगर / विद्याधर नगर जन उपयोगी भवन, सुभाष नगर/शास्त्री नगर समय - 8 से 12
  • प्रत्येक केन्द्र पर दो डेन्टिस्ट, दो फिजिशियन, एक डाइटिशियन व एक डाबीटोलोजिस्ट उपलब्ध रहे।
  • केवल रजिस्ट्रेशन शुल्क 10/- लिया गया इसके अतिरिक्त किसी भी जांच का कोई शुल्क नहीं लगा।
  • ब्लड टेस्ट का समय प्रातः 8 से 10.30 बजे तक रहा।
  • डॉक्टर व मरीज के बीच इन्टरेक्‍शन का समय प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक रहा।

10-11 सितम्बर 2011 - विवाह परामर्श शिविर 2011
  • 10-11 सितम्बर 2011 को विवाह परामर्श शिविर आयोजित किया गया
  • अखिल भारतीय भार्गव महिला सभा, अखिल भारतीय विवाह परामर्श उपसमिति एंव जयपुर भार्गव महिला सभा, जयपुर भार्गव सभा, जयपुर भार्गव युवा संघ के संयुक्त तत्वाधान में विवाह परामर्श शिविर दिनांक 10-11 सितम्बर 2011 शनिवार रविवार को अणुविभा केन्द्र, आचार्य तुलसीमार्ग, गौरव टावर के सामने मालवीय नगर जयपुर में आयोजित किया गया।
  • कार्यक्रम दिनांक 10-09-2011 को प्रातः 8 बजे हवन से प्रारम्भ किया गया। तत्पश्‍चात् मंच पर आसीन अतिथियों में अ.भा.भा. सभा के प्रधान श्री मनमोहन जी, प्रधान सचित श्री एच.एन.भार्गव विशिष्ट अतिथि श्री नरेश जी(मुक्तानन्द नगर), संयोजिका श्रीमती रेखा जी, जयपुर भार्गव सभा के अध्यक्ष श्री नरेश जी (भार्गव लोढा), जयपुर भार्गव महिला सभा की अध्यद्वा श्रीमती प्रर्मिला जी, अ.भा.भा. महिला सभा की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी जी, अ.भा.भा महिला सभा की सचिव श्रीमती रेनु जी, अ.भा.भा युवा संघ के अध्यक्ष श्री संजीव जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर गणेश प्रतिमा, स्वामी चरणदास जी व सुश्री सहजोबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
  • इस अवसर पर विवाह योग्य युवक व युवतियों के विवरण की फोटो सहित पुस्तिका निकाल गयी। शिविर में आने वाले विवाह योग्य युवक-युवतियों की अपटूडेट सूची निरन्तर श्री अकुल जी व श्री अनिल जी द्वारा Reception Counter पर उपलब्ध करायी गयी। विवाह परामर्श उपसमिति, इन्दौर के श्री रविन्द्र जी व श्री विजय जी द्वारा एलबम का अवलोकन करवाया जा रहा था। उसी कक्ष में 8 कम्प्यूटरों द्वारा अभिभावक स्वयं विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडेटा का अवलोकन कर प्रिंटआउट निकाल रहे थे। नीचे हॉल में अ.भा.भा. महिला सभा की सचिव रेनु जी, कानपुर एवं उपाध्यक्ष अलका जी, आगरा द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों का स्वयं परिचय दो दिनों में दो बार करवाया गया।
  • सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। विवाह योग्य युवतियों द्वारा सराहनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्‍चात् जयपुर महिला सभा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
  • युवा संघ के आशीष भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन का कार्य बहुत ही सुव्यस्थित तरीके से संपन्न किया गया। रजिस्ट्रेशन 11-9-2011 को भी होते रहे। कुल रजिस्ट्रेशन 1505 हुए।
  • पूछताछ काउन्टर पर जयपुर भार्गव सभा के सचिव श्री संजय जी द्वारा समय-समय पर उद्घघोषणा होती रही। श्रीमती सुमन जी व विष्णु जी द्वारा आवास की व्यवस्था की गई थी। शिविर में दोनों दिन, दोनों समय का नाश्‍ता व चाय समय का स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था श्री नरेश भार्गव (भार्गव लोढा) एवं नरेश भार्गव (मुक्तानन्द नगर) द्वारा की गई थी। षिविर में आये अभिभावकों द्वारा 4 सम्बन्ध होने की जानकारी दी और लगभग 11 सम्बन्ध तय होने की सम्भावना है जो श्राद्ध पक्ष के बाद सम्बन्ध तय करेंगे।
  • विवाह परामर्श शिविर में 1505 भार्गव सदस्‍यों ने भाग लिया जिनमें से 828 युवक, युवतियां एवं उनके संरक्षक एवं 677 सामान्‍य भार्गव सदस्‍य उपस्थि‍त थे।
  • युवको की श्रेणी में 146 प्रविष्टियां प्राप्‍त हुई जिनमे से 93 युवक उपस्थित थे। युवको की प्राप्‍त प्रविष्टियां का विवरण इस प्रकार है :
  • AGRA 2
    AJMER 7
    ALIGARH 5
    ALWAR 5
    BANDIKUI 1
    BEAWAR 1
    BIKANER 1
    DEHRADUN 1
    DELHI 10
    ETAH 1
    GHAZIABAD 3
    GORAKHPUR 1
    GURGAON 1
    GWALIOR 3
    HARIDWAR 1
    HARYANA 1
    INDORE 5
    JABALPUR 1
    JAIPUR 51
    JHANSI 1
    JODHPUR 1
    KANPUR 5
    KOTA 2
    LUCKNOW 1
    MATHURA 2
    MUMBAI 2
    MUZAFFAR NAGAR 1
    NOIDA 1
    RAIBARELI 1
    RATLAM 1
    REWARI 3
    SEONI 2
    SITAPUR 1
    THANE 1
    Not Shown 20
  • युवतियों की श्रेणी में 174 प्रविष्टियां प्राप्‍त हुई जिनमे से 121 युवतियां उपस्थित थी। युवतियों की प्राप्‍त प्रविष्टियां का विवरण इस प्रकार है :
  • AGRA 2
    AJMER 7
    ALIGARH 4
    ALLAHABAD 1
    ALWAR 8
    BANSWARA 2
    BHILWARA 4
    BHOPAL 1
    DEHRADUN 2
    DELHI 14
    GHAZIABAD 4
    GUNA 1
    GURGAON 2
    GWALIOR 2
    HARIDWAR 1
    HYDERABAD 1
    INDORE 2
    JAIPUR 48
    JHANSI 1
    KANPUR 3
    KOTA 3
    LUCKNOW 3
    MATHURA 4
    MUMBAI 3
    NEEMACH 1
    NOIDA 3
    PURANPUR 1
    RAIBARELI 1
    REWARI 3
    SAGAR 2
    SAHARANPUR 1
    SAHIBABAD 1
    SIKAR 1
    UDAIPUR 3
    UJJAIN 1
    VARANASI 1
    VRINDAVAN 1
    Not Shown 31
  • अन्त में संयोजिका, श्रीमती रेखा जी द्वारा विवाह परामर्श शिविर में दानदाताओं, विज्ञापन दाताओं, सभी अतिथियों एवं समस्त पदाधिकारियों एवं विशेषकर इस पूर्ण आयोजन के समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया और राष्ट्रीय गीत से समारोह का समापन किया गया।
संत श्री चरणदास जंयती - 4-9-2011 - स्थानः महर्षि भृगु सदन
  • स्वामी चरणदासजी का 309 वाँ जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीमती रूचि, श्री सुभाष एवं श्री नरेन्द्र नाथ द्वारा चरणदासजी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
  • शुक संप्रदाय के जयपुर स्थित गद्दी के पीठाधीश्‍वर श्री अलबेली माधुरीशरण जी ने श्री श्याम चरणदास के बारे में सभी का ज्ञानवर्धन किया। श्री संजय एवं श्री नरेन्द्रनाथ द्वारा उनका शॉल पहनाकर सम्मान किया गया।
  • आकाशवाणी के कलाकार श्री जगदीशजी के कर्णप्रिय भजनों ने कार्यक्रम को आनन्दमय बना दिया
  • चरणदासजी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। अंत में सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
4 सितम्बर 2011
  • 4 सितम्बर 2011 को श्री चरणदास जंयती आयोजित की गई
डॉक्टर्स मीट - 28-08-2011 - स्थानः ग्रास फील्ड, श्याम नगर - उपस्थितिः लगभग 70
  • जयपुर भार्गव सभा द्वारा गठित चिकित्सा उपसमिति द्वारा 28 अगस्त, 2011 को ग्रास फील्ड, श्याम नगर में सायं 8 बजे डॉक्टर्स मीट का आयोजन किया गया। इस मीट का मुख्य उद्देश्‍य भार्गव समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सभी डॉक्टर्स को एक छत में लाना था। विभिन्न चिकित्सा जगत के 45 डॉक्टर्स ने इस मी में भाग लिया।
  • सभी डॉक्टर्स एक मत से सहमत थे, कि समाज के बंधुओं को निःशुल्क परामर्श दिया जाये। मुख्य-मुख्य बीमारियों के बारे में जानकारी एवं जागरुकता लाने के लिये विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा आयोजित की जाये।
  • दिनांक 18.09.2011 को डायबिटीज एवं दंत चिकित्सा परामर्श के लिये जयपुर शहर में चार विभिन्न जगहों पर कैम्प आयोजित करने का फैसला लिया गया।
पिकनिकः 21-08-2011 - गोडावत फार्म, उपस्थितिः लगभग 1500
  • जयपुर भार्गव सभा द्वारा पिकनिक के दौरान सभा की वेबसाईट www.jaipurbhargavasabha.org की विधिवत् लांचिग की गई। पिकनिक के दौरान दानदाता श्री ठाकुरदास जी एवं राजेन्द्र नाथ भार्गव (दिल्ली) को सभा को दी गई सहयोग राशि क्रमश: एक लाख रूपये एवं एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यकारिणी बैठक - 15-08-2011
झंडावंदन समारोह - 15-08-2011